शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

योगी आदित्यनाथ बनेंगे उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 11 मार्च से अब तक लगातार कई नामों को लेकर चल रही लंबी अटकलों को आखिरकार खत्म कर दिया है।

उत्तर प्रदेश भाजपा के विधायक दल की आज एक बैठक हुई, जिसमें 44 वर्षीय योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया। कल रविवार को दोपहर में लखनऊ के स्मृति उपवन में एक समारोह में उन्हें प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी जायेगी। साथ ही यह खबर है कि केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा राज्य के उप-मुख्यमंत्री बनेंगे।
योगी आदित्यनाथ इस समय गोरखपुर से लोकसभा के सांसद हैं। वे इस क्षेत्र से पाँचवीं बार सांसद हैं। पहली बार वे 1998 में सांसद चुने गये थे। वे गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं और हिंदू युवा वाहिनी नाम से एक संगठन के भी कर्ता-धर्ता हैं। उनका असली नाम अजय सिंह नेगी है और वे मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं। उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी (गणित) की पढ़ाई की है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"