शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सीएंट (Cyient) को 743.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) का अनुमान है कि सीएंट (Cyient) के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों में 743 रुपये तक ऊपर जा सकती है।

यह इसके मौजूदा भाव से 20% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में इसकी प्रति शेयर आय (EPS) 41.25 रुपये होगी, जिस पर 18 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 743 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
सॉफ्टवेयर-सक्षम इंजीनियरिंग और भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) सेवा प्रदाता सीएंट में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि इसके प्रमुख सेगमेंटों में डेटा और नेटवर्क संचालन (डीएनओ), इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, औद्योगिक उत्पाद (ईएमआई), और उत्पाद प्रस्तुति (पीआर) शामिल हैं। भारत के अलावा उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया-प्रशांत में 48 डेवलपमेंट संयंत्रों में सीएंट के कर्मियों की संख्या करीब 14,000 है। मजबूत पाइपलाइन और ऑर्डर बैकलॉग के सहारे कंपनी प्रबंधन को आने वाली तिमाहियों में आमदनी में बढ़त की उम्मीद है। साथ ही सेवा व्यापार में दो अंकों और डीएलएम (डिजाईन लेड मैन्युफैक्चरिंग) व्यवसाय में कम से कम 20% वृद्धि की संभावना है। कंपनी के एयरोस्पेस तथा रक्षा व्यापार में सालाना आधार पर 12.7% और तिमाही आधार पर 4.1% की बढ़त दर्ज की गयी। ब्रोकिंग फर्म ने जिक्र किया है कि सीएंट का कम्युनिकेशन व्यापार और ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड तथा अमेरिका में फाइबर कारोबार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चालू वित्त वर्ष में भी बरकरार रहने की संभावना है। साथ ही इसके ट्रांसपॉर्टेशन कारोबार में भी कई कारकों के कारण वृद्धि की अच्छी संभावनाएँ हैं। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसके सभी व्यापारों और भौगोलिक क्षेत्रों में अच्छा व्यापार हुआ, जिनमें 8 में से 6 व्यापार इकाइयों में साल दर साल आधार पर दो अंकों में बढ़त हुई। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"