शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अंतिम कारोबारी हफ्ते में 73% से अधिक तक उछले ये शेयर

शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में मजबूती दर्ज की गयी।

सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 0.80% और निफ्टी में 0.75% की वृद्धि हुई। इस दौरान पूँजीगत वस्तुओं में 4.8%, ऊर्जा में 4.5%, विद्युत में 3.3% और स्वास्थ्य में 3.1% की बढ़ोतरी हुई। जबकि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में 1.8%, बैंकिंग में 1.3%, वित्तीय और दूरसंचार दोनों क्षेत्रों में 0.5% की गिरावट आयी।
इसी बीच कई शेयरों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 73% से अधिक की मजबूती हासिल की। इनमें एसपीएल इंडस्ट्रीज में सबसे अधिक 73.73%, वीजमैन में 59.59%, सीक्वेंट साइंटिफिक में 44.82%, सांघवी फोर्जिंग्स में 43.28%, अमृतांजन हेल्थकेयर में 41.07%, एसई पावर में 37.37%, बिड़ला केबल में 34.05% और विक्ट्री पेपर में 33.79% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा बीएसईएल इन्फ्रा, विजय शांति, एडवांस सिंटेक्स, फेयरडील फिलामेन, बिड़ला प्रिसिशन, हिमाचल फाइबर्स, सहारा हाउसिंग, वेलस्पन कॉर्प, बीएजी फिल्म्स और फ्रेशट्रॉप्स फ्रूट्स में 27.51% से 33.33% तक की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"