भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

मजबूत तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 373.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 10:37 बजे यह 4.64% की बढ़त के सात 370.80 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 61% बढ़ा है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 1,108 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 689 करोड़ रुपये रही थी। अप्रैल-जून 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 13% बढ़ कर 23,005 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 20,299 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2014)