बैंकिंग (Banking) क्षेत्र के शेयर चढ़े

कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) के साथ आईएनजी वैश्य (ING Vysya) बैंक के विलय की खबरों के बीच शेयर बाजार में बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

कोटक महिंद्रा के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में आज के कारोबार में बैंक का शेयर 1260.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। यह दोपहर 12:40 बजे 6.17% की मजबूती के साथ 1228.45 रुपये पर है।

साउथ इंडियन बैंक का शेयर 4.91% की मजबूती के साथ 27.75 रुपये पर है।

शेयर बाजार में कर्नाटक बैंक के शेयर भाव में भी मजबूती है। यह 4.37% की बढ़त के साथ 142.10 रुपये पर है।

बीएसई में आज के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1739.20 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर है। यह 2.36% की बढ़त के साथ 1729 रुपये पर है।

ऐक्सिस बैंक का शेयर 2.84% की मजबूती के साथ 479.95 रुपये पर है।

यस बैंक का शेयर 2.73% की बढ़त के साथ 694.70 रुपये पर है।

शेयर बाजार में एसबीआई के शेयर भाव में भी मजबूती है। बीएसई में यह 2.61% की बढ़त के साथ 304.85 रुपये पर है। 

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का शेयर 2.05% की बढ़त के साथ 279.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2014)