स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर में गिरावट जारी

नकदी संकट से जूझ रहे स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर भाव में गिरावट बनी हुई है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 12.65 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 12:30 बजे यह 1.90% के नुकसान के साथ 12.85 रुपये पर है। 

नकदी संकट से जूझ रही कंपनी और तेल कंपनियों के बीच पिछले कुछ समय से गतिरोध चल रहा है। तेल कंपनियों ने बकाया राशि न मिलने की वजह से स्पाइसजेट को ईंधन देने से मना कर दिया था। जिस वजह से स्पाइसजेट की कई उड़ाने रद्द कर दी गयी थी। स्पाइसजेट के प्रमोटर सन ग्रुप (Sun Group) द्वारा गारंटी के तौर पर निवेश नहीं करने के फैसले के बाद कंपनी ने सरकार से मदद की गुहार लगायी थी। हालाँकि अभी तेल कंपनियों ने स्पाइसजेट को कैश ऐंड कैरी (Cash & Carry) मॉडल के आधार पर ईंधन देना शुरू कर दिया है, जिसेक बाद स्पाइसजेट ने एक बार फिर उड़ान भरनी शुरू कर दी है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2014)