सेंसेक्स (Sensex) सुबह के कारोबार में 300 अंक से ज्यादा तेज

अमेरिकी और एशियाई बाजारों में जोरदार बढ़त के बीच भारतीय शेयर बाजार ने भी शुक्रवार के कारोबार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ की है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) 1% से ज्यादा मजबूती दिखा रहे हैं। बीएसई के सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में हैं। कैपिटल गुड्स, आईटी और बैंकिंग जैसे प्रमुख क्षेत्र बाजार को मजबूती देने में अच्छा योगदान कर रहे हैं। 

सेंसेक्स गुरुवार के बंद स्तर 27,127 की तुलना में आज सुबह 27,293 पर खुला और जल्दी ही 27,473 तक चढ़ गया। सुबह करीब 9.50 बजे यह 318 अंक या 1.17% बढ़त के साथ 27,444 पर है। निफ्टी 82 अंक या 1% बढ़त के साथ 8,242 पर है। सीएनएक्स मिडकैप भी 1.16% की मजबूती दिखा रहा है। वहीं बीएसई मिडकैप में 1.24% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.53% की उछाल है। 

बीएसई कैपिटल गुड्स सूचकांक में 1.6%, ऑटो में 1.6%, आईटी में 1.5%, रियल्टी में 1.4%, मेटल में 1.3% पावर में 1.2% और तेल-गैस में 1.1% की तेजी है। बैंकिंग सूचकांक 1% बढ़त पर है। एफएमसीजी सूचकांक सबसे धीमा है और केवल 0.2% ऊपर है। 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल भारती एयरटेल लाल निशान में 1.2% गिरावट के साथ चल रहा है, जबकि बाकी सभी 29 शेयर मजबूत हैं। ऑटो क्षेत्र में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने 2.9%, हीरो मोटोकॉर्प ने 2.6% और मारुति ने 1.9% तेजी हासिल की है। धातु क्षेत्र में सेसा स्टरलाइट 2.6% ऊपर है। आईटी क्षेत्र में विप्रो 2.2%, टीसीएस 1.7% और इन्फोसिस 1.4% मजबूती के साथ चल रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2014)