रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने किया टावर शेयरिंग समझौता

रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) ने जीटीएल इन्फ्रा (GTL Infra) के साथ समझौता किया है।

रिलायंस जियो ने टावर शेयरिंग के लिए एमएसए (मास्टर सर्विस एग्रीमेंट) समझौता किया है।

इस समझौते के तहत रिलायंस जियो देश भर में अपनी 4जी सेवाओं को शुरू करने के लिए जीटीएल इन्फ्रा के दूरसंचार टावर बुनियादी ढाँचे का इस्तेमाल करेगी। 

गौरतलब है कि रिलायंस जियो, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सब्सीडियरी कंपनी है। 

कंपनी की यह खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.67% की बढ़त के साथ 1004.50 रुपये पर बंद हुआ।

जीटीएल इन्फ्रा के शेयर में भी मजबूती रही। बीएसई में यह 4.51% की मजबूती के साथ 3.01 रुपये पर बंद  हुआ। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2014)