भारती शिपयार्ड (Bharati Shipyard) बेचेगी विंड पावर कारोबार

भारती शिपयार्ड (Bharati Shipyard) ने स्पष्टीकरण जारी किया है।

एक दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर के संदर्भ में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कंपनी 2012 से ही अपने कर्जों के पुनर्गठन (सीडीआर) की प्रक्रिया में है। सीडीआर नियमों के तहत एसबीआई ने भारती शिपयार्ड के नोन-कोर एसेट बेचने का फैसला किया है। इस तरह से कंपनी 55 करोड़ रुपये में अपने विंड पावर कारोबार को बेचेगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1 बजे यह 3.77% की बढ़त के साथ 41.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2014)