एलऐंडटी (L&T) को 1,423 करोड़ रुपये के ठेके

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को नये ठेके मिले हैं।

कंपनी को सितंबर महीने में कुल 1,423 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। कंपनी के हेवी सिविल कारोबार को 631 करोड़ रुपये का ठेका लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से लखनऊ मेट्रो के निर्माण के लिए दिया गया है। कंपनी के पावर ट्रांसमिशन एवं वितरण कारोबार को 792 करोड़ रुपये का ठेका कई परियोजनाओं के लिए मिला है। इसमें पावर ग्रिड ने कंपनी को उत्तर प्रदेश में 765 किलोवाट ट्रांसमिशन लाइन की आपूर्ति, जाँच, और कमिशनिंग का जिम्मा सौंपा है। 

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन से भी कंपनी को 400 किलोवाट गैस इंसुलेटेड स्विचगियर सब्स्टेशन के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह 1.67% की बढ़त के साथ 1492 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2014)