कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का मुनाफा बढ़ कर 718 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2014-15 की दूसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ा है।

इस दौरान बैंक का मुनाफा बढ़ कर 718 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 583 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 23% की वृद्धि हुई है।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 33% बढ़ कर 4,920 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 3,696 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।  

शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:41 बजे यह 4.59% की मजबूती के साथ 1060.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2014)