कोल्टे-पाटिल (Kolte-Patil) : पुणे में डीएमए (DMA) परियोजना मिली

कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स (Kolte-Patil Developers) ने नाऊ रियल्टी (Now Realty) के साथ एक समझौता किया है।

 

 

कोल्टे-पाटिल ने अपने पहले डीएमए (डेवलपमेंट मैनेजर एग्रीमेंट) के लिए नाऊ रियल्टी से हाथ मिलाया है।  इसके तहत नाऊ रियल्टी ने पुणे स्थित अपनी सेरेनो (Sereno) आवासीय परियोजना के विकास और सहयोग के लिए कोल्टे-पाटिल को डेवलपमेंट मैनेजर नियुक्त किया है। कोल्टे-पाटिल परियोजना रूपरेखा और क्रियान्वयन से लेकर, उत्पादन डिजाइनिंग, बिकी, मार्केटिंग, परियोजना बुनियादी ढाँचा और आवासीय विकास व सुपुर्दगी तक सभी क्षेत्रों में सहयोग करेगी। इसके एवज में कंपनी को विकास प्रबंधन फीस मिलेगी।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 220.95 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 2:16 बजे यह 3.08% की बढ़त के साथ 212.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2014)