एमऐंडएम (M&M) बाजार से 2,300 गाड़ियों का रिकॉल

वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) बाजार से अपनी गाड़ियों का रिकॉल (वापस लेना) कर रही है।

एमऐंडएम एसयूवी स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 500 और जाइलो मॉडल की लगभग 2,300 गाड़ियों को जाँच के लिए बाजार से वापस ले रही है। कंपनी मई 2014 में तैयार इन गाड़ियों के इंजन के वैक्यूम पंप की जाँच करेगी। गाड़ियों की जाँच और जरूरत पड़ने पर वैक्यूम पंप का बदलाव बिना किसी शुल्क के किया जायेगा। इसके लिए ग्राहकों को कंपनी के साथ व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना होगा। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:20 बजे यह 0.78% की कमजोरी के साथ 1254.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2014)