रैनबैक्सी (Ranbaxy) ने दी अमेरिकी एफडीए (FDA) को चुनौती

घरेलू दवा निर्माता कंपनी रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) ने मुकदमा दायर किया है।

रैनबैक्सी ने अमेरिकी फेडरल कोर्ट में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। रैनबैक्सी ने अपनी एसोमेप्राजोल मैग्निशियम और वलगान्सिक्लोविर हाइड्रोक्लोराइड दवाओं को दी गयी अस्थायी मंजूरी पर रोक लगाने के एफडीए के फैसले को न्यायालय में चुनौती दी है। इसके साथ ही कंपनी ने न्यायालय से इस मामले में अंतिम फैसला सुनाये जाने तक एफडीए द्वारा किसी तरह की गतिविधि पर अस्थायी रूप से रोक लगाने की भी माँग की है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:08 बजे यह 1.80% के नुकसान के साथ 617.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2014)