पावर ग्रिड (Power Grid) ने दी निवेश प्रस्ताव को मंजूरी

पावर ग्रिड (Power Grid) के निदेशक मंडल ने नयी परियोजनाओं के लिए निवेश को मंजूरी दी है।

कंपनी ने नयी परियोजनाओं के लिए 1,046.71 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूर किया है। इन परियोजनाओं के तहत 972.42 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से देश के पूर्वी क्षेत्र से  दक्षिण क्षेत्र में बिजली आयात करने के साथ सब-स्टेशन संबंधी कार्य शामिल है।

वहीं, 74.29 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नागापट्टनम में आईएसजीएस परियोजनाओं के साथ कॉमन ट्रांसमिशन का काम शामिल है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:12 बजे यह 1.01% के नुकसान के साथ 146.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2014)