एमऐंडएम (M&M) ने दिया स्पष्टीकरण

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने मीडिया में आयी एक खबर के संदर्भ में स्पष्टीकरण दिया है।

एमऐंडएम ने आस्ट्रलियाई विमानों को भारत में बेचने को मंजूरी दिये जाने की खबर पर स्पष्ट किया है कि यह खबर महिंद्रा एरोस्पेस (Mahindra Aerospace) से संबंधित है, जो एमऐंडएम की अनलिस्टिड सब्सीडियरी कंपनी है। इस खबर का एमऐंडएम से कोई संबंध नहीं है। 

शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.19% की बढ़त के साथ 1246.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2014)