जीएमआर इन्फ्रा (GMR Infra) को मिली रेलवे परियोजना

जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर (GMR Infrastructure) को ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के लिए परियोजना मिली है।

कंपनी को मुगलसराय से न्यू बाउपुर तक 417 किलोमीटर लंबी डबल ट्रैक रेलवे लाइन के निर्माण के लिए 5,000 करोड़ रुपये की परियोजना मिली है। ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर के तहत लुधियाना से डंकुनी (कोलकाता के नजदीक) तक इस परियोजना का विस्तार किया जायेगा। गौरतलब है कि इस परियोजना के लिए 5 बोलियाँ प्राप्त हुई थी। आखिर में जीएमआर के कंसोर्शियम को इसके लिए चुना गया।

शेयर बाजर में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:47 बजे यह 0.74% की बढ़त के साथ 20.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2014)