रैनबैक्सी (Ranbaxy) : अमेरिकी कोर्ट ने माँग ठुकराई

घरेलू दवा निर्माता कंपनी रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) की अपील खारिज कर दी गयी है।

अमेरिकी फेडरल कोर्ट ने यूएस एफडीए द्वारा दो उत्पादों के अन्य एएनडीए को मंजूरी देने पर रोक लगाने की रैनबैक्सी की माँग ठुकरा दी है। कोर्ट ने पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में सहायक नेक्सियम और वलगान्सिक्लोविर दवा पर अस्थायी रोक लगाने की माँग को स्वीकार नहीं किया है। 

गौरतलब है कि रैनबैक्सी ने अपनी एसोमेप्राजोल मैग्निशियम और वलगान्सिक्लोविर हाइड्रोक्लोराइड दवाओं को दी गयी अस्थायी मंजूरी पर रोक लगाने के एफडीए के फैसले को न्यायालय में चुनौती दी थी। इसके साथ ही कंपनी ने न्यायालय से इस मामले में अंतिम फैसला सुनाये जाने तक एफडीए द्वारा नेक्सियम के अन्य एएनडीए पर अस्थायी रूप से रोक लगाने की भी माँग की थी। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.84% की कमजोरी के साथ 615.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2014)