डीएलएफ (DLF) : 100 करोड़ रुपये की जुर्माना अदायगी

रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) ने उच्चतम न्यायालय (SC) में जुर्माने की राशि जमा कर दी है। 

कंपनी ने सीसीआई (CCI) द्वारा लगायी गयी 630 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि में से 100 करोड़ रुपये न्यायालय में जमा कर दिये हैं। इससे पहले कंपनी 50 करोड़ रुपये की राशि जमा कर चुकी है। इस तरह कंपनी ने अब तक कुल 150 करोड़ रुपये के जुर्माने की अदायगी की है।

गौरतलब है कि कंपटीशन कमिशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने साल 2011 में गुड़गाँव में तीन परियोजनाओं में अनियमितता बरतने के आरोप में डीएलएफ पर 630 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:30 बजे यह 0.49% की कमजोरी के साथ 151.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2014)