अलस्टॉम टीऐंडडी (Alstom T&D) को मिला ठेका

अलस्टॉम टीऐंडडी (Alstom T&D) को श्रीलंका में ठेका मिला है।

कंपनी को सीलोन इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड से श्रीलंका इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क की जाँच और नियंत्रण के लिए 56 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इस परियोजना के तहत अलस्टॉम पर्यवेक्षक कंट्रोल, डेटा अधिग्रहण और ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली के साथ कोलंबो में एक नये कंट्रोल सेंटर का निर्माण करेगा।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 3:20 बजे यह 0.97% की कमजोरी के साथ 465 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2014)