एमएमवी (MMV) ने स्ट्राइड्स-सिप्ला (Strides-Cipla) से मिलाया हाथ

मेडिसिन्स फॉर मलेरिया वेंचर (MMV) ने दो भारतीय दवा कंपनियों के साथ समझौता किया है।

एमएमवी ने बच्चों को होने वाले मलेरिया के प्री-रेफरल इलाज के लिए स्ट्राइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) और सिप्ला (Cipla) से हाथ मिलाया है। यह समझौता एमएमवी के "इंप्रूविंग सीवियर मलेरिया आउटकम्स" के तहत किया गया है, जिसे यूनिटैड (UNITAID) से फंड मिला है। 

यह खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनियों के शेयर भाव पर असर शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में स्ट्राइड्स आर्कोलैब के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में यह 6.99% की मजबूती के साथ 786.25 रुपये पर बंद हुआ।

सिप्ला के शेयर में भी मजबूती रही। बीएसई में यह 1.27% की बढ़त के सात 636.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2014)