भारती एयरटेल (Bharti Airtel) : जाम्बिया, रवांडा में टावर बेचेगी

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने आईएचएस होल्डिंग (IHS Holding) के साथ एक विनिवेश समझौता किया है।

इस समझौते के तहत आईएचएस को भारती एयरटेल जाम्बिया और रवांडा में अपने लगभग 1,100 दूरसंचार टावर बेचेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने कोर कारोबार और ग्राहकों पर फोकस करेगी। इस समझौते का उद्देश्य मुख्य रूप से अफ्रीकी बाजारों में अपने पूँजीगत व्यय में कटौती करना है।  

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मामूली बढ़त का रुख है। बीएसई में सुबह 11:41 बजे यह 0.01% की बढ़त के साथ 347.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2014)