जागरण प्रकाशन (Jagran Prakashan) : रेडियो सिटी 91.1 (Radio City 91.1) का अधिग्रहण

जागरण प्रकाशन (Jagran Prakashan) ने रेडियो क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है।

जागरण प्रकाशन के निदेशक मंडल की बैठक में म्यूजिक ब्रॉडकास्ट (एमबीपीएल) के अधिग्रहण के जरिये रेडियो क्षेत्र में प्रवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है। हालाँकि अभी इस अधिग्रहण को नियामकों की मंजूरियाँ मिलना बाकी है, जिसमें सूचना और प्रसारण मंत्रालय से मंजूरी मिलना भी बाकी है। गौरतलब है कि म्यूजिक ब्रॉडकास्ट रेडियो सिटी (Radio City) के नाम से रेडियो नेटवर्क चलाती है और वर्तमान में यह 7 राज्यों में 20 स्टेशनों के साथ मौजूद है। 

आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 153.15 रुपये तक ऊपर चढ़ गया था, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है, लेकिन अभी कंपनी का शेयर बढ़त गँवा कर लाल निशान पर फिसल गया है। सुबह 11:8 बजे यह 5.07% की तेज गिरावट के साथ 132.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2014)