नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने मैजिक बस इंडिया (Magic Bus India) से मिलाया हाथ

नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन (Magic Bus India Foundation) के साथ एक करार किया है।

यह समझौता नेस्ले हेल्थी किड्स ग्लोबल कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जिसके तहत किशोरों में खाद्य और स्वास्थ्य जागरूकता दी जायेगी। इस कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में 10 से 17 साल के 50,000 छात्रों तक पहुँच बनायी जायेगी। पिछले एक साल से जिन शहरों में यह कार्यक्रम चल रहा है, उनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.06% की बढ़त के साथ 6099 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2014)