कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) ने दिया स्पष्टीकरण

दवा निर्माता कंपनी कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) ने दवाओं के रिकॉल पर स्पष्टीकरण जारी किया है।

ऐसी खबर है कि कैडिला की अमेरिकी सब्सीडियरी कंपनी ने बेन्जोन्टेट दवाओं की 63,648 बोतलों को बाजार से वापस मँगाया (रिकॉल) है। इसी खबर पर स्पष्टीकरण देते हुए कंपनी ने कहा कि अमेरिका स्थित सब्सीडियरी कंपनी द्वारा रिकॉल उसका स्वैच्छिक कदम है और यह तृतीय श्रेणी का रिकॉल है, जिसका मतलब है कि इन उत्पादों से ग्राहकों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

कंपनी की यह खबर बुधवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर गुरुवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.37% के नुकसान के साथ 1493.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2014)