पेटेंट विवाद में फँसी सिप्ला (Cipla)

घरेलू दवा निर्माता कंपनी सिप्ला (Cipla) पेटेंट उल्लंघन विवाद में फँस गयी है।

स्विट्जरलैंड की दवा कंपनी नोवार्टिस (Novartis) ने अपनी श्वास संबंधी ऑन्ब्रिज दवा के पेटेंट के उल्लंघन मामले में सिप्ला को कोर्ट में घसीट लिया है। 

सिप्ला ने इस खबर पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कंपनी का उद्देश्य मरीजों तक सस्ती दरों पर दवाएँ मुहैया कराना है और इसी दिशा में कंपनी भारत समेत कई बाजारों में विभिन्न दवाएँ बेचती हैं। कंपनी ने हाल ही में यूनिब्रेज (Unibrez) दवा उतारी है। नोवार्टिस ने इस दवा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय (HC) का दरवाजा खटखटाया है। हालाँकि अभी यह मामला विचाराधीन है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:52 बजे यह 2.97% की बढ़त के साथ 623.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2014)