एमटेक ऑटो (Amtek Auto) ने जर्मनी की कंपनी को खरीदा, शेयर में 8% की उछाल

देश की ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी एमटेक ऑटो (Amtek Auto Limited) ने जर्मनी की कंपनी शोल्ज (Scholz Edelstahl GmbH) को खरीद लिया है।

कंपनी ने ये सौदा अपनी सिंगापुर स्थित सौ फीसदी स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी के जरिये किया है। एमटेक ऑटो के मुताबिक शोल्ज हॉट डाई फोर्जिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो ऑटो सहित दूसरे क्षेत्रों में कारोबार कर रही है, साथ ही शोल्ज स्पेशल स्टील से जुड़े कारोबार में भी है जिससे कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार को इस सौदे से काफी लाभ मिलेगा।

सौदे की खबर के बाद एमटेक ऑटो के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में शेयर 8.6% तक बढ़ कर 161.7 के स्तर पर पहुँचा था। एमटेक ऑटो का एक साल का उच्चतम स्तर 274 और न्यूनतम स्तर 116.55 है। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2015)