बीएचईएल (BHEL) को मिली 120 मेगावाट की परियोजना

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) को पश्चिम बंगाल में 120 मेगावाट की पनबिजली (Hydro Electric) परियोजना लगाने का ठेका मिला है।

बीएचईएल को एनटीपीसी (NTPC) से 225 करोड़ रुपये का यह ठेका अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली में मिला है। इसके तहत बीएचईएल इस परियोजना के लिए हाइड्रो जेनरेटिंग सेट लगायेगी और उससे जुड़े इलेक्ट्रो-मैकेनिकल कामों को पूरा करेगी। 

यह पनबिजली परियोजना प. बंगाल के दार्जिलिंग जिले में रम्मम नदी पर लगायी जा रही है। इसमें 40-40 मेगावाट के तीन हाइड्रो-जेनरेटिंग सेट लगाये जायेंगे। यह काम 45 महीनों में पूरा किया जायेगा। 

गुरुवार के कारोबार में बीएचईएल का शेयर बाजार की चाल के मुताबिक ही शुरुआत में तेज था, मगर अंतिम घंटे में बिकवाली की चपेट में आ गया। बीएसई में यह 3.15 रुपये या 1.22% के नुकसान के साथ 255.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2015)