शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के शानदार नतीजे, शेयर उछला

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने शुक्रवार 8 मई को अपने चौथे तिमाही के उत्साहजनक परिणाम घोषित किये, जिससे इसके शेयर भाव में जोरदार तेजी देखी गयी।

कंपनी ने 2014-15 की चौथी तिमाही में 1018.08 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया। पिछले साल की समान तिमाही के 872.13 करोड़ रुपये से यह 16.73% ज्यादा है। हालाँकि इसमें संपत्ति की बिक्री से हासिल 179.4 करोड़ रुपये की एकमुश्त रकम भी शामिल है। पिछले साल की समान तिमाही में इस तरह की एकमुश्त प्राप्ति 66 करोड़ रुपये की थी। एकमुश्त रकम को समायोजित करने पर इसका मुनाफा 9% बढ़ कर 911 करोड़ रुपये का रहा।
इसकी तिमाही कुल आमदनी जनवरी-मार्च 2014 के 7244.73 करोड़ रुपये से 7.31% बढ़ कर 7774.04 करोड़ रुपये हो गयी। इसके घरेलू उपभोक्ता कारोबार बीती तिमाही के दौरान 9% की बढ़त के साथ 7,555 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। इसमें बिक्री की मात्रा में 6% बढ़त का अच्छा योगदान रहा। व्यक्तिगत उत्पादों, पेय (चाय और कॉफी) और डिब्बाबंद खाद्य की श्रेणियों में इसकी बढ़त दो अंकों में रही। कंपनी का तिमाही मार्जिन 2% अंक सुधर कर 17.2% हो गया।
ये तिमाही आँकड़े बाजार विश्लेषकों के अनुमानों से बेहतर रहे। इसका सकारात्मक असर शुक्रवार को इसके शेयर भाव पर भी दिखा। शुक्रवार को दोपहर में नतीजे आते ही बीएसई में यह शेयर एकदम से उछल गया। अंत में यह दिन के ऊपरी स्तर 906.55 रुपये के पास ही 894.60 रुपये पर बंद हुआ। इसमें 28.90 रुपये या 3.34% की तेजी रही। (शेयर मंथन, 08 मई 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"