शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

गुरुवार को रहेगी इन शेयरों पर खास नजर (Stocks to Watch)

गुरुवार 20 अगस्त को खबरों के चलते रिलायंस, भारती एयरटेल, आदित्य बिड़ला नुवो, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एनटीपीसी, जेट एयरवेज, ज्योति स्ट्रक्चर्स, पीवीआर, मर्केटर, ओरिएंट ग्रीन पावर और आलोक इंडस्ट्रीज पर खास नजर रहने वाली है। आरबीआई ने 11 आवेदकों को पेमेंट बैंक लाइसेंस के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), आदित्य बिड़ला नुवो (Aditya Birla Nuvo), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और सन फार्मा (Sun Pharma) शामिल हैं।
साथ ही सन फार्मा (Sun Pharma) ने बताया है कि उसे एक्ने की दवा जिमिनो (Ximino) के लिए अमेरिकी एफडीए (USFDA) से मंजूरी मिल गयी है। कंपनी को जेनाजीन नाम की दवा के जेनेरिक रूप के लिए भी अमेरिकी एफडीए की मंजूरी मिली है।
एनटीपीसी (NTPC) ने तेलंगाना के करीमनगर जिले में 4000 मेगावाट क्षमता का ताप विद्युत (थर्मल पावर) संयंत्र लगाने का फैसला किया है।
जेट एयरवेज (Jet Airways) ने 1650 करोड़ रुपये का एक ब्रिज लोन जुटाया है।
ज्योति स्ट्रक्चर्स (Jyoti Structures) के ऋणदाता एक रणनीतिक ऋण पुनर्गठन (एसडीआर) के लिए राजी हो गये हैं।
पीवीआर (PVR) ने पॉपकॉर्न स्टार्टअप जी मेज में 70% हिस्सेदारी 5 करोड़ रुपये में खरीदी है।
मर्केटर (Mercator) ने कैमबे बेसिन (Cambay Basin) में तेल खोज की घोषणा की है।
ओरिएंट ग्रीन पावर (Orient Green Power) ने प्रेफरेंशियल शेयरों के आवंटन से 250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। इसकी प्रमोटर कंपनी एसवीएल अपनी सहायक कंपनियों के साथ मिल कर इसमें से 150 करोड़ रुपये के शेयर खरीदेगी।
आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries) ने एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस बैंक गारंटी योजना के तहत 5 करोड़ डॉलर की अग्रिम राशि हासिल की है।

(शेयर मंथन, 20 अगस्त 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"