शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सोमवार को किन शेयरों पर रहेगी नजर (Stocks to Watch)

विभिन्न खबरों की वजह से आज जिन शेयरों पर नजर रहेगी, उनमें टाटा मोटर्स, इंडियन ऑयल, ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन, डॉ. रेड्डीज लैब्स, गैमन इन्फ्रा, एम्फैसिस, गोवा गार्बन, डेक्कन गोल्ड शामिल हैं। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सहायक कंपनी जगुआर ऐंड लैंड रोवर (JLR) ने बताया है कि उसकी 5,800 कारें हाल में चीन के तिआनजिन बंदरगाह पर हुए रासायनिक विष्फोट में क्षतिग्रस्त हुई हैं।
केंद्र सरकार आज ओएफएस (OFS) के जरिये इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) में अपनी 10% हिस्सेदारी बेचने जा रही है। इस ओएफएस में न्यूनतम मूल्य 387 रुपये तय किया गया है, जो इसके पिछले बंद भाव से 2% कम है। इस ओएफएस में खुदरा निवेशकों के लिए 5% छूट है और 20% कोटा तय किया गया है।
ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन (Dredging Corporation) के ओएफएस में कुल 1.65 गुना आवेदन हासिल हुए। इसके खुदरा कोटे में 11 गुना आवेदन आये।
डॉ. रेड्डीज लैब्स (Dr. Reddy's Labs) ने अमेरिका में 1.5 एमजी रिवास्टिग्माइन टार्टारेट कैप्सूल का एक बैच बाजार से वापस लिया है। कंपनी का कहना है कि इस कदम से होने वाला कारोबारी असर मामूली ही होगा।
गैमन इन्फ्रा (Gammon Infra) को गोवा सरकार के पीडब्लूडी से 397 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
एम्फैसिस (Mphasis) ने रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड से एक समझौता किया है।
गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने अपना बिलासपुर संयंत्र 21 अगस्त से बंद कर दिया है। तैयार सामग्री का भंडार जमा हो जाने के कारण इसे बंद करने का फैसला किया गया है।
डेक्कन गोल्ड माइन्स (Deccan Gold Mines) ने अपने प्रस्तावित राइट इश्यू का मूल्य 15 रुपये से बढ़ा कर 17 रुपये प्रति शेयर करने का फैसला किया है। अब कंपनी इस राइट इश्यू से कुल 50.34 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"