शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मदरसन सूमी (Mother Sumi) का लाभ 22% बढ़ा, शेयर 7.44% उछले

वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में मदरसन सूमी का लाभ 22% बढ़ कर 414 करोड़ रुपये हो गया है।

वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में कंपनी को 340 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 8% बढ़ कर 10,068 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय 9,322 करोड़ रुपये हो गयी है। इस समान समय में कंपनी का एबिटा 14% बढ़ कर 1,061 करोड़ रुपये हो गया है। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी लाभ 48% बढ़ कर 1,274 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान कंपनी को 862 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी का एबिटा 3,195 करोड़ रुपये से 19% बढ़ कर 3,195 करोड़ रुपये हो गया है। इस अवधि में कंपनी की आय 10% बढ़ कर 34,490 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष 2014-15 के अंत में कंपनी की आय 38,033 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में मदरसन सूमी के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ 269 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 289.60 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 262.10 रुपये तक फिसला। पूर्वाह्न करीब 12 बजे कंपनी के शेयर 19.95 रुपये या 7.44% की बढ़त के साथ 288.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"