शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) का लाभ 15.85% बढ़ा, शेयर उछला

बीएसई में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर में शुरुआती कारोबार में तेजी है।

कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में 15.85% लाभ बढ़ कर 2,015 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले साल 1739.76 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि तिमाही दर तिमाही कंपनी के लाभ में 1.9% की गिरावट आयी है। सालाना आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय भी 10343.21 करोड़ रुपये से 13.46% बढ़ कर 11736.18 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी की कुल आय में 1.6% की वृद्धि हुई है। तिमाही दर तिमाही कंपनी का एबिट 0.7% घट कर 2,318 करोड़ रुपये हो गया है। एबिट मार्जिन भी तिमाही दर तिमाही 20.6% से घट कर 20.1% हो गयी है। बीएसई में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर आज बढ़त के साथ 826 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.07 बजे कंपनी के शेयर 22.25 रुपये या 2.64% की मजबूती के साथ 836.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"