कंटेनर कॉर्प (Container Corp) को 1,469.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने कंटेनर कॉर्प (Container Corp) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 1,469.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 18% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में कंटेनर कॉर्प की प्रति शेयर आय (EPS) 38.66 रुपये होगी, जिस पर 38 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 1,469 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
54.8% सरकारी हिस्सेदारी वाली रसद समाधान प्रदाता कंटेनर कॉर्प में निवेश के लिए ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ने तर्क दिया है कि इसके पास भारत में अंतर्देशीय कंटेनर डिपो / कंटेनर फ्रेट स्टेशन का सबसे बड़ा नेटवर्क है। कंटेनरों के लिए रेल द्वारा अंतर्देशीय परिवहन प्रदान करने के अलावा इसने शीत-श्रृंखला स्थापित और बंदरगाहों, हवाई माल परिसरों का प्रबंधन शुरू किया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान अपनी व्यापारिक गतिविधियों के लिए 1,000 करोड़ रुपये का पूँजीगत व्यय निर्धारित किया था, जबकि इस साल भी इतने ही पूँजीगत व्यय की संभावना है। 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में साल दर साल आधार पर 8% बढ़त के साथ कंपनी की कुल हैंडलिंग वॉल्यूम 8,42,709 रही, जिसमें आयात-निर्यात में 7,12,794 और घरेलू स्तर पर 1,29,915 हैंडलिंग शामिल हैं। चालू वित्त वर्ष में कंपनी को इसमें 10-12% की उम्मीद है। अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर ही कंपनी की घरेलू बाजार हिस्सेदारी 71.1% के मुकाबले 73.6% और आयात-निर्यात में बाजार हिस्सेदारी 73% से बढ़ कर 76% रही।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि कंटेनर कॉप की महाराष्ट्र के नासिक में 250 करोड़ टन क्षमता का भंडार गृह स्थापित करने की भी योजना है, जिसमें से 150 करोड़ टन विशेष रूप से प्याज के लिए और बाकी 100 करोड़ टन दूसरे फलों और सब्जियों के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। इसके अलावा वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही इसे सरकार से 233 करोड़ रुपये की कर छूट मिली थी। कंपनी को चालू वित्त वर्ष में भी सरकार की ओर से ऐसी ही सहायता मिलने की उम्मीद है। दूसरी ओर अप्रैल-जून में बेहतर वित्तीय नतीजों के बीच इसका डेब्ट-इक्विटी अनुपात 0.03 का रहा। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2017)