आर सिस्टम्स (R Systems) : शेयर पुनर्खरीद (बायबैक) प्रस्ताव को मंजूरी, शेयर उछले

आर सिस्टम्स इंटरनेशनल (R Systems International) के निदेशक मंडल की बैठक में कई अहम फैसले किये गये।

आर सिस्टम्स के निदेशक मंडल की बैठक में 100 रुपये प्रति शेयर के अधिकतम भाव के साथ कंपनी के शेयरों की पुनर्खरीद (बायबैक) प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है। कंपनी 9,500,000 से अधिक शेयरों की पुनर्खरीद नहीं करेगी।

इसके साथ ही कंपनी ने साल 2014 के लिए 2.55 रुपये प्रति शेयर के भाव से चौथे अंतरिम लाभांश का भुगतान करने का ऐलान किया। इस विशेष अंतरिम लाभांश का भुगतान 12 जनवरी 2015 को किया जायेगा।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 96.50 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:51 बजे यह 18.02% की मजबूती के साथ 96.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2014)