बीएचईएल (BHEL) को तुर्की में मिला 1.70 करोड़ यूरो का अनुबंध

अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारत हेवी इलेक्ट्रिल्स लिमिटे़ड (बीएचईएल) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है।

कंपनी ने तुर्की के बिजली बाजार में प्रवेश करते हुए 1.70 करोड़ यूरो का अनुबंध हासिल किया है। कड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा वाली नीलामी में कंपनी को तुर्की में 430 मेगावाट की टंकबिलेक थर्मल पावर परियोजना में इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रीसिपिटेटर्स (ईएसपी) की 3 इकाइयों को दोबारा लगाने का ठेका मिला है। यह ठेका इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और निर्माण (ईपीसी) के आधार पर है। बीएचईएल इस परियोजना में इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रीसिपिटेटर्स को हटाने, नयी आपूर्ति करने, सिविल कार्य और स्थापना के बाद इन्हें चालू करने का काम करेगी।

बीएचईएल को यह परियोजना तुर्की की सबसे बड़ी बिजली कंपनी 'इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन कंपनी' (ईयूएएस) से मिली है। ईयूएएस तुर्की सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है, जो पूरे तुर्की में बिजली उत्पादन और आपू्र्ति करती है।

इस परियोजना के लिए इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रिसिपिटेटर्स का निर्माण बीएचईएल की रानीपेट इकाई में होगा। वहीं मोटर एवं अन्य सहायक उपकरण भोपाल इकाई में बनेंगे, जबकि नियंत्रण (कंट्रोल) के उपकरण बेंगलुरू इकाई में तैयार होंगे। गौरतलब है बीएचईएल ने वैश्वीकरण की रणनीतियाँ अपनायी हैं, जिनका उसे अच्छा फायदा मिल रहा है। वर्तमान समय में कंपनी 6 महाद्वीपों के 76 देशों में काम कर रही है।

बीएचईएल का शेयर आज अच्छी मजबूती दिखा रहा है। दोपहर करीब दो बजे बीएसई में इसका शेयर भाव 2.43% की बढ़त के साथ 265 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2014)