रिजर्व बैंक ने हटाया आईडीएफसी (IDFC) से प्रतिबंध

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आईडीएफसी (IDFC) में विदेशी निवेश से प्रतिबंध हटा दिया है।

आरबीआई ने कंपनी में विदेशी निवेशकों की शेयरधारिता निर्धारित स्तर से नीचे गिर जाने के कारण यह फैसला लिया है। इस समय आईडीएफसी में विदेशी निवेशकों के पास 32.18% हिस्सेदारी है। इसके बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 57.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 58.75 रुपये पर खुला है। करीब 10.10 बजे यह 0.80 रुपये या 1.40% की बढ़त के साथ 58.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 जून 2017)