टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने किये 500 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी

बुधवार को टाटा मोटर्स (Tata Motors) की समीति बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 500 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गयी।

कंपनी इन 10 लाख रुपये प्रति वाले डिबेंचरों को बीएसई तथा एनएसई दोनों पर अधिसूचित करेगी। इन डिबेंचरों पर 7.50% की कूपन दर है। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 457.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 460.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 463.20 रुपये तक ऊपर चढ़ा। अंत में यह शेयर 4.50 रुपये या 0.98% की कमजोरी के साथ 452.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 जून 2017)