फेडरल बैंक (Federal Bank) के शुद्ध लाभ में 26% बढ़त

साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में फेडरल बैंक (Federal Bank) का मुनाफा 26% बढ़ा।

2017 की अप्रैल-जून तिमाही में इसे 210 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 167 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस बीच बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 15.68% अधिक 800.68 करोड़ रुपये और शुद्ध एनपीए 1.68% से घट कर 1.39% रह गयी। उधर बीएसई में बैंक का शेयर 114.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 116.90 रुपये पर खुला। करीब 12.10 बजे बैंक के शेयर में 0.65 रुपये या 0.57% की गिरावट के साथ 114.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2017)