भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने किया 40% शेयरों का अधिग्रहण

भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने एनालॉगिक कंट्रोल्स इंडिया के शेष 40% इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

इसके साथ ही यह भारत फोर्ज की सहायक कंपनी बन गयी है। पुणे स्थित भारत फोर्ज मोटर वाहन, बिजली, तेल और गैस, निर्माण और खनन, लोकोमोटिव, समुद्री और एयरोस्पेस उद्योग में सक्रीय है।
दूसरी ओर बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर बुधवार के 1,265.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 1,268.00 रुपये पर खुला और 1,238.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अपराह्न करीब 12.50 बजे यह 17.00 रुपये या 1.34% की कमजोरी के साथ 1,248.45 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,273.95 रुपये और सबसे निचला स्तर 765.95 रुपये रहा है। (21 सितंबर 2017)