आईटीसी (ITC) ने बनाया 65,000 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य

प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) ने 65,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य तय किया है।

अपने कुल राजस्व का 60% सिगरेट व्यापार से हासिल करने वाली आईटीसी ने 2030 तक अपने पैकैज्ड फूड से 65,000 करोड़ रुपये के राजस्व की योजना बनायी है। खाद्य व्यापार में निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए आईटीसी को सालाना 17.49% की वृद्धि दर पर विकास करना होगा
बीएसई में आईटीसी का शेयर बुधवार के 271.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 272.50 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 267.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.75 रुपये या 0.65% की कमजोरी के साथ 269.45 रुपये पर बंद हुआ। (21 सितंबर 2017)