रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3357 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3338 और 3312 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3388 और फिर 3416 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज कमजोर शुरुआत के बाद इसमें मजबूती आ सकती है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 4338 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4312 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4284 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 4368 और 4408 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में मजबूती के बाद कमजोरी के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 701 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 694 और फिर 689 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 708 रुपये और 718 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14802.50 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14710 और उसके बाद 14640 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14940 रुपये पर और बाद में 15060 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 44175 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 43940 पर समर्थन मिलेगा और फिर 43640 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 44440 और 44820 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी हालाँकि बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4687 रुपये था। आज इसे 4654 और उसके बाद 4634 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4712 और 4742 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2012)