कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soybean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत गिरावट के साथ होगी।

हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है।
शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3264.50 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3244 और 3219 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3291 और फिर 3334 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी गिरावट के बाद मजबूत हो सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 4195 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4184 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4155 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके  लिए 4225 और 4263 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत कमजोर होगी, हालाँकि के बाद यह वापसी कर सकता है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को इसका बंद भाव 706.30 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 702 और फिर 694 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 710 रुपये और 714 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा, हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15175 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15075 और उसके बाद 14980 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15260 रुपये पर और बाद में 15380 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की आने उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शनिवार को यह 34065 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 33700 पर समर्थन मिलेगा और फिर 33240 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 34480 और 34720 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत गिरावट के साथ होगी, हालाँकि बाद में इसमें वापसी के संकेत हैं। शनिवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3989 रुपये था। आज इसे 3968 और उसके बाद 3934 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4012 और 4032 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2012)