मजबूत शुरुआत के बाद गिरेगा सोयाबीन (Soybean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी। लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है।

सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3301 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3284 और 3262 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3344 और फिर 3380 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी गिरावट के बाद वापसी कर सकता है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 4178 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4160 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4125 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके  लिए 4195 और 4207 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत मजबूत होगी, लेकिन के बाद इसमें गिरावट आ सकती है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 709.85 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 706 और फिर 703 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 715 रुपये और 718 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में मजबूत होगा, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 15200 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 15075 और उसके बाद 14985 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 15280 रुपये पर और बाद में 15380 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की आने उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 34140 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 33800 पर समर्थन मिलेगा और फिर 33460 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 34440 और 34720 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी के संकेत हैं। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4026 रुपये था। आज इसे 3994 और उसके बाद 3964 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4048 और 4074 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2012)