रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) में बिना किसी हलचल के बाद कमजोरी की संभावना है।
गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3639 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3604 और 3572 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3672 और फिर 3712 पर बाधा है।
सरसो (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें बिना किसी हलचल के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 3597 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3568 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3520 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3634 और 3676 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को इसका बंद भाव 676.6 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 671 और फिर 667 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 679 रुपये और 682 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 11180 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 11080 और उसके बाद 11020 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 11265 रुपये पर और बाद में 11335 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) की शुरुआत बिना किसी हलचल के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। गुरुवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 2807 रुपये था। आज इसे 2776 और उसके बाद 2756 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 2828 और 2856 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2014)