चीनी की कीमतों में रह सकता है तेजी का रुझान

चीनी की माँग में आयी तेजी और मिलों द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी करने के कारण चीनी की कीमत में तेजी का रुझान बना हुआ है।

चीनी मिलें मौजूदा कम कीमतों पर चीनी बेचने के लिए तैयार नहीं हैं। वाशी के थोक बाजार में चीनी की कीमतों में 5-10 रुपये की तेजी दर्ज की गयी है।
चीनी के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि चीनी वायदा सितम्बर की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 2330-2360 रु के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
कोलकाता में चीनी की हाजिर कीमतें 2620 रुपय रही हैं। और चीनी की पिछला बंद भाव 2620 रुपये था।
(शेयर मंथन 28 अगस्त 2015)