निर्यात में तेजी के कारण जीरे को मिल सकता है समर्थन : रेलिगेयर

गुजरात राज्य में तनाव की स्थिति रहने के कारण स्थानीय मंडियो में कारोबारी गतिविधियाँ प्रभावित रही।

जिस कारण गुरुवार को जीरे में कोई विशेष सुधार नहीं देखा गया। जीरे के लिए रेलिगेयर की सलाह है कि आने वाले दिनों में निर्यात में सुधार को देखते हुए बाजार धारणा को समर्थन मिलने की उम्मीद है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका कल का बंद भाव 15710 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 15560 और फिर 15480 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 15880 रुपये और 16060 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2015)