हल्दी में हल्की तेजी की संभावना : एसएमसी

अच्छी किस्म की हल्दी की माँग में तेजी आने के कारण इरोद में हल्दी की कीमतों में 200रु की वृद्धि हुई है। मध्यम किस्म की हल्दी की कीमतों में भी उछाल है।
इरोद टर्मरिक मर्चेन्ट्स एसोसिएशन सेल्स यार्ड में फिंगर वेरायटी की कीमतें 5699-7899 रु/क्विंटल हैं और रूट वेरायटी की कीमतें 5500-7349 रु/क्विंटल हैं।
हल्दी के लिये एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि हल्दी वायदा सिंतबर की कीमतों में तेजी बरकरार रह सकती है और कीमतें 8800 रु के स्तर तक पहुँचने की संभावना है।
निजामाबाद में हल्दी की हाजिर कीमतें 8073.05 रुपय रही है। और हल्दी की पिछला बंद भाव 7826.90 रुपये था।
(शेयर मंथन 1 सितंबर 2015)