मेंथा तेल में तेजी की संभावना : रेलिगेयर

पिछले कुछ दिनों में मेंथा तेल की माँग में तेजी आने के कारण सोमवार को इसमें थोड़ी तेजी देखने को मिली।

वर्तमान में मेंथा तेल को 900 रुपये के स्तर पर अच्छा समर्थन मिल रहा है। फिलहाल मेंथा काफी सस्ती दरों पर उपलब्ध है, इसलिए मेंथा तेल में घरेलू के साथ-साथ निर्यात माँग निकलने से कीमतों को समर्थन मिल सकता है।

आने वाले दिनों में भी माँग के अभी और बढ़ने की संभावना को देखते हुए बाजार धारणा को थोड़ा और समर्थन मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है। मेंथा तेल के लिए रेलिगेयर का अनुमान है कि निर्यात माँग में तेजी आने और घरेलू माँग के बढ़ने की संभावना के कारण मेंथा तेल की कीमतों में सीमित तेजी देखने को मिल सकती है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 916 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 904 और फिर 894 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 928 रुपये और 936 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन 22 सितंबर 2015)