सोयाबीन और सरसों में तेजी का रुझान, सीपीओ के लिए बाधा - एसएमसी

सोयाबीन वायदा (दिसंबर) की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 2,970-3,050 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं।

कम होती आवक के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोयाबीन की कीमतें 25 रुपये से बढ़कर 2,750-2,950 रुपये हो गयी हैं। कम होती आवक को देखते हुए मिलें अधिक कीमतों पर भी थोक मात्रा में सोयाबीन की खरीदारी कर रही हैं। मिलों को सोयाबीन की पेराई पर 400 रुपये प्रति टन का बेहतर मार्जिन मिल रहा है। रिफाइंड सोया तेल वायदा दिसंबर की कीमतें 725-740 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। सीमीत आवक के कारण बेंचमार्क बाजार इंदौर में सोया तेल की कीमतें 725 रुपये प्रति 10 कियो ग्राम पर स्थिर हैं। हाजिर बाजारों में सोया तेल की माँग कम होने से अधिकांश थोक कारोबारी बाजार से दूरी बनाये हुए हैं। इसके अतिरिक्त निकट भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बंदरगाहों और पाइपलाइन में पर्याप्त स्टॉक है। सीपीओ वायदा (दिसम्बर) की कीमतों को 595 के रेजिस्टेंस रहने की संभावना है और बढ़त पर रोक लगी रह सकती है। कम माँग के कारण बेंचमार्क कांडला बंदरगाह पर रिफाइंड पॉम ऑयल कीमतें 5 रुपये कम होकर 645 रुपये प्रति 10 किलो ग्राम हो गयी हैं। आरबीडी पॉमोलीन की खुदरा माँग काफी कम है। जाड़े के दिनों में आरबीडी पॉमलीन जम जाता है। इसलिए कोरोबारी अन्य खाद्य तेलों की अधिक खरीदारी कर रहे हैं। मौजूदा सीजन में उत्पादन क्षेत्र की खबरों के कारण सरसों वायदा दिसंबर की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 4,250 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है राजस्थान सरकार के आँकड़ो के अनुसार 20 नवम्बर को 18.69 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई हुई हैं। जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में 23.66 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2017)